गंगापार, जून 29 -- इलाके में हुई दर्जनभर से अधिक चोरियों का खुलासा न होने से चोरों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि चोरी व छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने में बाज नहीं आ रहे हैं। बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यवसायी का बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के महरौंडा निवासी श्याम कुमार सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी की महरौंडा मोड़ के पास कपड़ा और आभूषण की दुकान है। शनिवार की दुकान बंद करके घर जा रहा था कि सफेद अपाची सवार तीन बदमाश तमंचा सटाकर बैग लेकर फरार हो गए। शोर सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...