नोएडा, मई 1 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में बाइक सवार बदमाशों ने कार की खिड़की खोलते समय युवक के गले से चेन झपटकर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ग्रेनो वेस्ट की पाम वैली सोसाइटी में रहने वाले अंकित अग्रवाल ने पुलिस से शिकायत की कि वह बुधवार की रात सोसाइटी के बाहर मार्केट में खरीदारी करने गए थे। मार्केट से वापस घर लौटते समय कार में बैठने के लिए जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश उनके गले से चेन झपटकर ले गए। घटना के समय उनका भाई भी उनके साथ था। पीड़ित ने बताया कि दोनों भाइयों ने कार से कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे भाग गए। पीड़ित ने पुलिस से इस घटना की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटी...