भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। इशाकचक थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी की रहने वाली कुंदन देवी के गले से बाइक सवार अपराधियों ने 16 ग्राम के बने सोने के चेन छीनकर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने बताया कि शाम 06:15 बजे विक्रमशिला गली नंबर तीन में टहल रही थी। इसी क्रम में एक ही बाइक पर सवार दो अपराधी आए और झपट्टा मारकर गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए। शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गए। लिखित आवेदन मिलने के बाद इशाकचक थाना की पुलिस ने मुहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...