हापुड़, नवम्बर 23 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के कोठी गेट चौकी से कुछ ही दूरी पर बेखौफ बाइक सवार बदमाश मोहल्ला कसेरठ बाजार में एक महिला का बैग छीन कर फरार हो गए। महिला मंदिर से लौट रही थी। बैग में पूजा में इस्तेमाल होने वाले लाखों रुपये का चांदी के बर्तनों का सेट रखा हुआ था। वारदात से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला गोपीपुरा निवासी रेखा जैन रविवार की सुबह को कसेरठ बाजार स्थित जैन मंदिर में पूजा अर्चना कर वापस घर लौट रही थी। जैसे ही वह मंदिर के कुछ पास पहुंची तो बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और महिला से बैग छीन कर फरार हो गई। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार ह...