लखीमपुरखीरी, मई 3 -- धौरहरा। सिसैया-ढखेरवा रोड पर दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाश एक महिला के कान से कुंडल (बाली) खींच ले गए। महिला ने पुलिस को सूचना दी है। बताते चलें कि 17 दिन पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है। तहसील लखीमपुर के ग्राम तेतारपुर निवासी रमेश कुमार पत्नी के साथ दो दिन पूर्व शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी ससुराल हर्दी गांव में पूर्व प्रधान लल्लन के घर आए थे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह बाइक से अपने घर तेतारपुर जा रहे थे। रमेश का कहना है कि शिल्पी पटेल महाविद्यालय टापर पुरवा के पास हाइवे पर धौरहरा की तरफ से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए असलहा दिखाकर उनकी पत्नी के कान से बाला निकालकर फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जबकि इससे पहले 15 अप्रैल को कफारा चौकी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने हाइवे पर ओवरटे...