गाज़ियाबाद, मई 20 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित मंडोला चेक पोस्ट के पास बाइक सवार बदमाश ने ऑटो सवार युवक को मोबाइल छीन लिया। घटना 11 मई की है, जब युवक लोनी से खेकड़ा जा रहा था। सोमवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। देवराज एनबीसी टाउन पाठशाला थाना खेकड़ा जिला बागपत में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 11 मई को वह किसी कार्य से लोनी आए थे। रात करीब नौ बजे वह ऑटो में बैठकर घर जा रहे थे। जब ऑटो दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित मंडोला चेक पोस्ट के पास पहुंचा तो उनके मोबाइल पर परिजनों का फोन आ गया तो वह पर बात करने लगे। तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। उनके शोर मचाने तक बदमाश आंखों से ओझल हो गया। बाद में उन्होंने ई एफआईआर पर शिकायत की। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड...