औरैया, दिसम्बर 28 -- नगर में घर के बाहर बैठे एक वृद्ध को रिश्तेदारी का झांसा देकर बाइक पर बैठाने के बाद बदमाशों ने उसकी जेब काट ली। घटना से पीड़ित और उसके परिवार में दहशत का माहौल है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फफूंद थाना क्षेत्र के मोहल्ला ऊंचाटीला निवासी प्रभुदयाल ने पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे वह अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और खुद को रिश्तेदार बताते हुए बातचीत करने लगे। आरोप है कि युवकों ने दुकान और मकान दिखाने के बहाने उन्हें बाइक पर बैठा लिया। पीड़ित के अनुसार कुछ दूरी तय करने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने उसकी जेब काट ली, जिसमें रखे छह हजार चार सौ रुपये निकाल लिए गए। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी वृद्ध को मुरादगं...