नोएडा, दिसम्बर 2 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-3 थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व बाइक सवार बदमाश एक युवक से मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि जब वह चौकी पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उससे मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत करने के लिए दबाव बनाया। कई दिन टरकाने के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दिल्ली के गोकलपुर निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-64 स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं। वह 25 नवंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे कंपनी के निकट सड़क किनारे मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आए। बाइक पर पीछे बैठा युवक उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। पीड़ित ने एक अन्य व्यक्ति की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी उसे थाने ले गए। आरोप है कि ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने म...