हाजीपुर, जून 19 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र बिदुपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी गई। घटना हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर चेचर चौक के पास रात करीब नौ बजे की बताई गई है। दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और गोली मार दी। घायल 21 वर्षीय ईशान महनार के मोहम्मद सदाम का पुत्र है l गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को पहले बिदुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल ने बताया कि वह पटना कॉलेज से अपना काम निपटाकर घर लौट रहा था। उसका अपने फुफेरे भाई से पैसों का विवाद चल रहा है। फुफेरे भाई बार-बार पैसे की मांग कर रहा था। सोमवार को उसने जान से मारन...