हाजीपुर, फरवरी 16 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के दिघी स्थित हाई-वे पर शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का सोने की चेन छीन कर भाग निकला। इस घटना में बाइक से गिर कर महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर जुटे लोगों के सहयोग से महिला को उसके पुत्र ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महिला के पुत्र से पूछताछ के बाद कार्रवाई में जुटी गई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम औ‌द्योगिक थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव निवासी स्व.शिवजी साह की पत्नी प्रमीला देवी अपने पुत्र के साथ बाइक से काजीपुर थाना क्षेत्र के थाथन गांव किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के एनएच-22 पर चंदामामा शो रुम के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला के गले से सोने का चेन छीन ल...