देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। बेटी के साथ बाजार कर घर जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने रुपये व आभूषण रखे बैग को छीन लिया और फरार हो गए। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाला और जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर की रहने वाली सुनीता गुप्ता अपनी मां लक्ष्मीना देवी के साथ बाजार करने के लिए मंगलवार को देवरिया आई थी। बाजार करने के बाद मां-बेटी गांव जा रही थीं, अभी यह भीमपुर चौराहे के समीप पहुंची थी कि बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और लक्ष्मीना देवी के पास मौजूद बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में 20 हजार रुपये नकद, आभूषण समेत अन्य सामान था। सुनीता ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मौके...