समस्तीपुर, मार्च 10 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 43 में एक महिला के गले से उच्चकों ने चैन झपट कर फरार हो गया। इसको लेकर पीड़ित महिला इंदू वर्मा के बेटे डा. मिथलेश कुमार ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है। इसमें उसने कहा है कि रविवार की शाम घर से बाहर जैसे ही उसकी मां निकली बाइक सवार दो की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने गले से सोने का चैन छीन कर फरार हो गया। छीनने वाले बदमाश ने नीले रंग का शर्ट और टोपी पहन रखी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...