किशनगंज, मार्च 2 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के प्रेमपुल के समीप शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने महिला का सोना का चेन छीन लिया। पीड़िता लाइन मुहल्ला निवासी तोहफा तसनीम ने किशनगंज सदर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी है। सूचना मिलते ही किशनगंज सदर थाना की पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित महिला अपने बच्चे को किशनगंज शहर के हलीम चौक के पास स्थित स्कूल छोड़ने गई थी तभी प्रेमपुल के पास बाइक सवार दो बदमाश अचानक आ गए और महिला के गले से सोना का चेन छीन लिया। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक बदमाश फरार हो चुका था। महिला स्कूटी से अपने बच्चे के स्कूल छोड़ने हलीम चौक की ओर जा रही थी। तभी प्रेमपुल से हलीम चौक के बीच बाइक सवार युवक पीछे से आकर गले से चेन छीनने लगे। पहले तो महिला को कुछ समझ में नहीं आया। बाद में वह हैरान रह गई। महिला ने चीखना...