कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। एयरपोर्ट थाने के गौसपुर कटहुला गांव के समीप रविवार शाम पति के साथ बाइक पर जा रही महिला का बदमाशों ने मंगलसूत्र छीन लिया। महिला जब तक कुछ समझ पाती बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिला ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। गौसपुर कटहुला गांव की रहने वाली सीता देवी रविवार शाम अपने पति के साथ बाजार से सामान लेकर घर लौट रही थी। दोनों बाइक से एयरपोर्ट सर्विस लेन के रास्ते गांव जा रहे थे। सर्विस लेन पर गांव से पहले पीछे से दो अज्ञात युवक बाइक से आए और इन्होंने उनके पति की बाइक को ओवरटेक कर तुरंत बाइक को बराबर में लगा लिया। इससे पहले कि दंपती किसी तरह कुछ समझ पाते, बदमाश की बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारते हुए सीता देवी के गले से मंगलसूत्र खींच ...