बदायूं, अक्टूबर 13 -- बिसौली, संवाददाता। फैजगंज बेहटा क्षेत्र के आसफपुर मार्ग पर रविवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर बुजुर्ग महिला से सोने के कुंडल लूट लिए। घटना के बाद महिला रोती हुई अपने गांव लौटी और परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके का मुआयना किया, लेकिन देर शाम तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका। थाना क्षेत्र के गांव ढोरनपुर निवासी शफीकन 50 वर्ष रविवार दोपहर पैदल आसफपुर रेलवे स्टेशन जा रही थीं। रास्ते में बाइक पर आए दो बदमाशों में से एक ने उन्हें रोका और कानों के कुंडल देने की मांग की। विरोध करने पर बदमाश ने तमंचा निकालकर महिला की कनपटी पर लगा दिया और जबरन कुंडल खींच लिए। झटके से शफीकन के कान से खून बहने लगा। वारदात के बाद दोनों बदमाश बाइक से आसफपुर दिशा की ओर भाग गए। महिला ने चीख पुकार कर खेतों में काम कर रहे...