कटिहार, जून 30 -- कटिहार, एक संवाददाता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रविवार की रात करीब सारे 11:30 बजे के आसपास बाइक से बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया । मृतक की पहचान छिटाबड़ी निवासी धीरज कुमार(40) के रूप में की गई है बताया जाता है कि धीरज कुमार रविवार की रात करीब 11:30 के आसपास दुर्गा स्थान से अपना घर छिटाबाड़ी जा रहा था। रेलवे के दो गुमटी क्रॉस करने के बाद जैसे ही वह छिटाबाड़ी के समीप पहुंचे की बदमाशों ने सामने से दो गोली मार दी। दोनों गोली उसके सर और आंख के पास लगी । जिससे घटनास्थल पर ही धीरज की मौत हो गई । होली चलने की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग सड़क पर निकले तो देखा की बाइक गिरा हुआ था और युवक सड़क पर मृत पड़ा हुआ था । घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन के साथ-साथ कई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर ...