समस्तीपुर, अक्टूबर 7 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच-55 कल्याणपुर कॉलेज से आगे और गैस गोदाम के बीच सड़क पर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने टोटो सवार एक महिला से पिस्टल के बल पर जेवरात व नकद लूट लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कल्याणपुर के बालेश्वर पंडित के रिश्ते में लगने वाली नतनी प्रियंका कुमारी सोमवार की शाम कल्याणपुर से माधोपुर स्थित अपने ससुराल जा रही थी। कॉलेज से आगे ज्योंहि टोटो बढ़ा कि दो अलग- अलग बाइक सवार चार बदमाशों ने टोटो को आगे से घेरकर रोक लिया। दोनों बाइक से एक-एक बदमाश उतरकर टोटो चालक को पिस्टल सटाकर अपने कब्जे में ले लिया। टोटो में पिता किशोरी पंडित के साथ सवार प्रियंका को भी पिस्टल सटाकर उसके सभी जेवर उतरवाकर ले लिया और उसके पर्स भी लेकर बदमाश दाहू चौक की ओर भाग गये। बदमाशों के भाग जाने के बाद डायल 112 को ...