गंगापार, नवम्बर 24 -- उतरांव थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में बाइक सवार दो लुटेरों ने पिकअप चालक की पिटाई के बाद उसके पास रखी 6500 रुपये नकदी लूट ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की। पीड़ित की तहरीर पर इलाकाई पुलिस लुटेरों की खोज में जुटी है। फूलपुर थाना क्षेत्र के कोनार मैलहन गांव निवासी सचिन कुमार पुत्र गौरी शंकर पिकअप से गल्ला ढूलाई करता है। रविवार की रात पिकअप में गेहूं की बोरियां लादकर सहसों बाजार से अपने मौसी हंडिया थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव जा रहा था। जैसे ही वह थाना क्षेत्र के प्रयागराज हंडिया स्टेट हाईवे स्थित जगतपुर पहुंचा ही था कि काले रंग की अपाची एवं हीरो स्प्लेंडर सवार दो बदमाशों ने पिकअप को ओवरटेक करते हुए आगे बाइक खड़ी कर दी। दोनों युवक चालक से मारपीट करते हुए डंडे से उसका सिर फोड़ दिए। पर्स में रखा 6...