नोएडा, जून 23 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बाइक सवार बदमाशों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों के मोबाइल फोन छीन लिए। पीड़ितों ने मामले की शिकायत संबंधित थाने की पुलिस से की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फेज तीन थाने में दी शिकायत में मामूरा के सोनेंद्र कुमार ने बताया कि वह जरूरी काम से सेक्टर-67 जा रहे थे। बी ब्लॉक में अचानक पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके हाथ से फोन छीन लिया। वह शोर मचाते हुए पीछे दौड़े, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार में भाग निकले। दूसरी तरफ फेज वन थाने में दी शिकायत में सेक्टर-14ए निवासी धीरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह 19 जून की रात पौने नौ बजे अमिताभ पार्क के पास घूम रहे थे। तभी पीछे से तेज गति में आए बाइक सवार दो बदमाशों ने फोन छीन लिया। उन्होंने शोर मचाकर बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे भागने...