सीतामढ़ी, दिसम्बर 3 -- सीतामढ़ी। सहियारा थाना क्षेत्र के मैवी बाजार पर बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने पान दुकान पर खड़े दो सगे भाईयों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। इससे दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद मैवी बाजार पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जख्मी हालत में दोनों भाई सहियारा थाना क्षेत्र पुरनहिया गांव निवासी लालमोहन झा के पुत्र आदित्य कुमार झा और रमीत कुमार झा को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उनकी प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। वहीं सहियारा थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गए, ताकि हमलावरों...