शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- पुवायां, संवाददाता। निगोही थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने दंपती को निशाना बनाकर लूटपाट कर दी। बदमाशों ने महिला से झुमकी और मोबाइल झपट लिया और मौके से फरार हो गए। गांव परसरा परसरी निवासी रामकरन ने बताया कि वह पत्नी पूजा के साथ ससुराल, थाना बंडा के गांव कुडरा गए थे। बुधवार को घर लौटते समय ऊंचा गांव कनपारा नहर पटरी के पास तीन बाइक सवार सामने आ गए। उन्होंने रामकरन की बाइक रोककर पत्नी के कान से झुमकी, मोबाइल और बाइक की चाबी छीन ली। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पुवायां और बंडा कोतवाल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...