अलीगढ़, मई 15 -- - दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गभाना क्षेत्र में हुई घटना, बेल्टों व पिस्टल की बट से पीटा - नकदी लेने के बाद फोन-पे से ऑनलाइन रुपये कराए ट्रांसफर, पुलिस तलाश में जुटी गभाना (अलीगढ़), संवाददाता। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गभाना क्षेत्र में मंगलवार देररात एक डॉक्टर से बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर 80 हजार रुपये लूट लिए। आरोपियों ने शीशा तोड़कर पहले चाबी छीनी। फिर डॉक्टर को सुनसान जगह पर ले गए, जहां बेल्टों व पिस्टल की बट से पीटा। नकदी छीन ली। फिर फोन-पे से रुपये अपने खाते से ट्रांसफर कराए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी व मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। खेरेश्वर मंदिर निवासी सुनील कुमार के अनुसार मंगलवार देररात खुर्जा के एमडी अस्पताल के डॉक्टर रोहित कुमार चौधरी ने फोन करके सर्जरी करने के लिए अपने अ...