पीलीभीत, अगस्त 31 -- पूरनपुर, संवाददाता। कोतवाली रोड पर जा रहे एक युवक का बाइक सवार बदमाश मोबाइल फोन छीनकी भाग गए। यह देखकर एक युवक ने अपनी बाइक से शोर करते हुए उनका पीछा भी किया लेकिन बदमाश आंख से ओझल हो गए। मामले में पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले युवराज शर्मा शुक्रवार की रात करीब साढे आठ बजे कोतवाली रोड पर मोबइल पर बात करत हुए टहल रहा था। इसी बीच बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने झपट्टा मार कर उसका मोबाइल छीन लिया। बाइक सवारों के इस कृत्य को देखकर मनोज गुप्ता सोना ने अपनी बाइक से उनका पीछा किया। बंडा रोड पर दिखाई देने के बाद बाइक सवार आंख से ओझल गए। कोतवाली सतेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना स्थल के पास सीसीटीवी फुटेज को देखकर आरोपियों क...