शामली, नवम्बर 17 -- बाइक सवार बदमाशों ने घर लौट रहे चाचा-भतीजे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। थाने पहुंचे पीड़ित ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है। नाथीराम ने थानभवन थाने में तहरीर देकर बताया कि जब नाथीराम घर पर मिस्त्री के कार्य को देखने के बाद उसे रेडे में बिठाकर थाना भवन छोड़ने आए थे। जैसे ही वे और उनका भतीजा रेडे से लौट रहे थे, तभी किसान इंटर कॉलेज थाना भवन से आगे जोहड़ के निकट मौजूद बाइक सवार अज्ञात युवकों ने रास्ता रोक लिया। आरोप है कि बाइक सवार चारों आरोपियों ने रेडा रुकवाकर नाथीराम और जसबीर पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की और इनमें से ...