सहरसा, मई 28 -- सहरसा। नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के न्यु कालोनी चिल्ड्रेन पार्क समीप सोमवार की देर रात करीब साढे नौ बजे हुए गोलीकांड मामले में पुलिस की छानबीन चल रही है। हालांकि जख्मी के द्वारा पुलिस को न तो फर्द बयान दिया गया है और न ही आवेदन दिया गया है। बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की रात आशीष उर्फ जग्गा यादव को गोली मार कर जख्मी कर दिया था। जख्मी युवक का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। कई संगीन कांड में जेल जा चुका है। जख्मी जग्गा यादव अपने चार चक्का गाड़ी से न्यु कालोनी चिल्ड्रेन पार्क समीप पुराने एक्साइज कार्यालय के सामने सरकारी क्वार्टर में रहने वाले रिश्तेदार से मिलने आया था। लोगों ने बताया कि जख्मी युवक का भाई भू-अर्जन कार्यालय में कार्यरत है और उसी के सरकारी क्वार्टर के सामने उस वक्त गोलीबारी की घटना हुई जब जख्मी अपने प...