बलिया, जुलाई 20 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। लिफ्ट देने के बहाने बदमाशों ने अधेड़ को मारपीट कर मोबाइल और नगदी आदि छीन लिया। जानकारी होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया निवासी 55 वर्षीय नंदलाल भारती बछईपुर गांव किसी के यहां बकाया पैसा लेने के लिए गये थे। रात होने के चलते कोई सवारी गाड़ी नहीं मिली तो पैदल नगरा पहुंच गये। वहां से किसी बाइक सवार के साथ राघोपुर पहुंचकर साधन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच दो बाइकों पर सवार होकर बदमाश पहुंचे और पूछा कहां जाना है। उन्होंने बताया कि रसड़ा जाना है। एक बाइक सवार ने बीच में बैठने को कहा। जब नंदलाल में बाइक पर बीच में बैठने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने मारपीट कर घायल करने के बाद मोबाइल और नगदी छीनकर फरार हो गये। उनके शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगो...