प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। होली से पहले शहर में बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार को चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे दिया। चोरी की घटना के पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस मौके पर पहुंची। जबकि लूट के मामले में पीड़ित सामने नहीं आया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज चेक किया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। नगर कोतवाली के चिलबिला रंजीतपुर डंड़वा निवासी अधिवक्ता राजकुमार सरोज बुधवार को कचहरी गए थे। अपरान्ह 1.40 बजे उनकी पत्नी करीब 400 मीटर दूर स्कूल से बेटी को ले आने चली गई। लौटने पर देखा तो बाहर का ताला टूटा था। भीतर आलमारी, बक्से तोड़कर आठ हजार रुपये नकद के साथ ही करीब दो लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए थे। घर का सारा सामान तितर बितर था। पास में खेल रहे बच्चों ने बताया कि ...