समस्तीपुर, अक्टूबर 29 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनंदनपुर गांव में सोमवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने भगवती स्थान मंदिर शिवनंदनपुर के समीप अंधाधुंध फायरिंग कर किसान की हत्या कर दी। मृतक किसान की पहचान शिवनंदनपुर गांव के ही मौजे चौधरी के पुत्र मंटुन चौधरी (45) के रूप में हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, गुड्डू कुमार, हरेंद्र तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की तहकीकात में जुट गए। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बाद मृतक को गांव में ही कहीं पर खानपान करने के दौरान विवाद होने की बात बताई जा रही है। मंगलवार की देर शाम मनटुन चौधरी अपने दरवाजे के समीप भगवती स्थान के समीप खड़ा था इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और बातचीत के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर मंटून चौधर...