गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में सोमवार देर रात हिंडन पुस्ता रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने किराना कारोबारी से लूट को अंजाम दिया। वह अपने दो ग्रॉसरी स्टोर से पैसे इकट्ठे कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। बदमाशों ने स्कूटी में पैर मारकर उन्हें गिराया और करीब पांच लाख रुपये रखा बैग लेकर फरार हो गए। सिद्धार्थ विहार की गौड़ सिद्धार्थम सोसाइटी में रहने वाले प्रवेश विश्नोई और उनके तीन भाई प्रॉपर्टी व किराने का व्यापार करते हैं। इंदिरापुरम में ऋषभ क्लाउड नाइन और वसुंधरा सेक्टर तीन में उनका ग्रॉसरी स्टोर है। प्रवेश रात को स्कूटी से दोनों स्टोर से पैसा लेकर घर लौट रहे थे। एनएच-नौ से वह हिंडन पुस्ता मार्ग पर मुड़ गए। कुछ दूर चलने के बाद रात करीब पौने 11 बजे अचानक बाइक सवार तीन बदमाश आए और उनकी स्कूटी में पैर मारकर गिरा दि...