हाजीपुर, जून 26 -- राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत खुदगास गांव पुलिया से आगे के बाइक से जा रहे सेटिंग क्रेडिट नेटवर्किंग फाइनेंस कंपनी फतुहा पटना के एजेंट से बाइक सवार अज्ञात तीन लुटेरों ने देसी कट्टा सटाकर करीब सत्तर हजार रुपया लूटकर भाग गया। यह घटना बीते मंगलवार करीब 8:30 बजे रात्रि की है। बुधवार को कंपनी एजेंट रवि कुमार, पिता शंभू प्रसाद यादव ग्राम बभनटोली, थाना गोरौल वैशाली निवासी ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए राघोपुर थाने में आवेदन दिया है। रवि कुमार ने आवेदन में बताया है कि सेटिंग क्रेडिट नेटवर्किंग फाइनेंस कंपनी फतुहा जिला पटना में एजेंट के रूप में काम करता हूं। मंगलवार की रात्रि करीब 8:30 बजे में राघोपुर पंचायत से स्वयं सहायता समूह से रुपया वसूली कर बैग में रख बाइक से कंपनी जा रह...