मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मीनापुर। सिवाईपट्टी थाने के बनघारा टेंगरारी सड़क पर रविवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटोरिक्शा पर फायरिंग की। इसमें सवार बाल-बाल बच गए। टेंगरारी निवासी चालक चंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि मीनापुर अस्पताल चौक के समीप किराये को लेकर चार लोगों से विवाद हुआ था। स्थानीय लोगों के बचाव के बाद मामला शांत हो गया था। उसके बाद ऑटोरिक्शा लेकर आगे बढ़ गया। करीब छह से सात किलोमीटर आगे बढ़ने पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बनघारा के समीप ऑटोरिक्शा पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...