सिद्धार्थ, फरवरी 12 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। चिल्हिया थाना क्षेत्र के देवकलीगंज गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचा सटा कर बाइक सवार एक युवक से 1.93 लाख रुपये सोमवार की शाम को लूट लिया और फरार हो गए। लूट की सूचना पर एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने रात में ही मौका मुआयना किया। मंगलवार को मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के महदेवा नानकार गांव निवासी संदीप कुमार चौरसिया पुत्र मोहन चंद चौरसिया पर बिजली विभाग का बिल बकाया है। उसके अनुसार बिजली विभाग के जेई से बात होने के बाद वह रविवार शाम सात बजे रुपया लेकर बिल जमा करने निकला था। वह धेंसा पहुंचा था लेकिन इरादा बदल गया तो वापस गांव की ओर लौटने लगा। अभी वह देवकलीगंज गांव से कुछ आगे पहुंचा ही था कि एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उ...