मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- मोरना -भोकरहेड़ी मार्ग पर बाइक द्वारा कॉलिंज से लौट रहे अध्यापक पर बाईक सवार तीन बदमाशों ने सरेआम जानलेवा हमला करते हुए चाकू से वार कर अध्यापक को घायल कर दिया। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने घायल अध्यापक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी स्थित इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक विज्ञान अथवा टीजीटी के पद पर तैनात अमित कुमार राणा सोमवार शाम कॉलेज से छुट्टी के बाद बाइक द्वारा मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। जैसे ही वह मोरना मार्ग पर गांव छछरौली मे तालाब के पास पहुंचे तभी मोरना की ओर से आये बाइक सवार तीन नकाब पोश बदमाशों ने मार्ग अवरुद्ध कर अमित राणा पर चाकुओं से हमला कर दिया। एक बदमाश ने गोली मारने की धमकी भी दी। तभी राहगीरों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। अध्यापक अमित राणा पर हुए हमले के बाद हड़क...