प्रयागराज, जुलाई 9 -- शहर के जार्जटाउन इलाके में दुर्गापूजा पार्क के पास मंगलवार रात करीब 12 बजे पैदल घर जा रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। उसने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने बदमाशों को पकड़ लिया। डर के कारण पीड़ित मौके से चला गया। लोगों ने बदमाशों को जार्जटाउन पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम कामिल उर्फ बाबू और दूसरे ने सद्दाम निवासी झूंसी बताया है। बाइक बिना नंबर की थी। जार्जटाउन थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों पर पूर्व में भी छिनैती के मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...