फतेहपुर, नवम्बर 30 -- थरियांव। शादी समारोह में वीडियो ग्राफी करने जा रहे दो बाइक सवार फोटोग्राफरों युवकों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। शहर के दुर्गा नगर कालोनी हरिहरगंज निवासी रामआसरे उर्फ अमित विश्वकर्मा अपने साथी देवीगंज निवासी अजय विश्वकर्मा के साथ टेक्सारी खुर्द गांव में बारात में वीडियो ग्राफी करने के लिए जा रहे थे। थाना क्षेत्र के हनुमानपुर मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...