लखीसराय, जुलाई 19 -- बड़हिया, एक संवाददाता। टाल क्षेत्र को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर स्थित निमिया तालाब के समीप शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक (लूना) सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें विशेष इलाज के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ के समीप रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान टालक्षेत्र स्थित पाली गांव निवासी स्व रामचंद्र महतो के 45 वर्षीय पुत्र किशोरी महतो के रूप में हुई। जानकारी अनुसार जख्मी युवक बड़हिया आढ़त से आम की खरीददारी कर लूना मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए फल बेचने टालक्षेत्र की ओर जा रहे थे। इसी दौरान निमिया तालाब के समीप सामने से आ रहे एक टेंपो से टकराकर जख्मी हो गए। जिसमें उनके दाहिने पांव फ्रैक्चर तो वहीं दाहिने ललाट पर गहरे जख्म हो ग...