रामपुर, अप्रैल 21 -- मिलकखानम गदरपुर मार्ग पर बाइक सवार प्रधान के भाई को ट्रैक्टर ने रौंद डाला। हादसे में प्रधान के भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरोपी अपने ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना मिलकखानम थाना क्षेत्र के गदरपुर मार्ग स्थित मजार के पास का है। अजीमनगर थाना स्थित जटपुरा गांव के प्रधान मोहम्मद उस्मान का भाई मुबस्सर अली उम्र 45 वर्ष अपनी ससुराल माटखेड़ा गांव गए थे। ससुराल में पत्नी को छोड़ने के बाद वह गदरपुर किसी काम से जा रहे थे। गदरपुर रोड पर मजार के बाइक सवार प्रधान के भाई को ट्रैक्टर ने रौंद डाला। हादसे के बाद आरोपी अपना ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल प्रधान का भाई करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। हादसे की सूचना ...