मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया-अहरौरा मार्ग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण पिछले दस दिनों से बंद है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। अहरौरा से चकिया आने जाने वालों को आठ से दस किलोमीटर ऊबड़-खाबड़ रास्ते से घूम कर जाना पड़ रहा है। वही सोमवार को दोपहर बाद चकिया की तरफ से अहरौरा आ रहा एक बाइक सवार अमरा-मदापुर गांव के पास गड़ई नदी पुल पर फिसल कर नदी में चला गया। बाइक सवार किसी तरह बाहर निकल आया। इसके बाद अमरा गांव के लोगों ने उसकी बाइक नदी से बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...