एटा, फरवरी 19 -- शादी समारोह में जाते समय बाइकसवार पिता-पुत्र को डंपर ने रौंद दिया। टक्कर लगने से पिता की मौत हो गई। बेटा घायल हो गए। पिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। फिरोजाबाद थाना एका के गांव नगला कमले निवासी वीरेश कुमार (52) पुत्र लाखन सिंह बेटा अंशुल के साथ बाइक से थाना पिलुआ के गांव नगला बेल में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वीरेश कुमार की बेटी की शादी निधौली कलां के गांव रामनगर जिटौली में हुई है। बेटी के भानेज की शादी गांव नगला बेल में हो रही थी। मंगलवार रात को बाइक से जाते समय झाल गोपाल के पास पहुंचे। वहीं पर बाइक से उतर गए। इतने में डंपर ने पिता-पुत्र को रौंद दिया। टक्कर लगने से वीरेश कुमार की मौत हो गई। बेटा घायल हो गया। घायल को उपचार के बाद घरवालें घर ले गए है। अन्य सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। घायलों ...