फतेहपुर, दिसम्बर 8 -- जहानाबाद,संवाददाता। थाना क्षेत्र के घाटमपुर मार्ग पर रविवार देर रात बाइक सवार पिता पुत्र को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार पिता पुत्र घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी से कानपुर हैलेट रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गई। पिता का इलाज जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। कानपुर देहात के गांव कृपालपुर थाना मूसानगर निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार रविवार रात अपने पिता राम औतार को बाइक में लेकर घाटमपुर जा रहा था ।जैसे ही वह घाटमपुर मार्ग पर कस्बे के दुर्गापुर मोड़ के पास पहुंचा घाटमपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें पिता पुत्र दोनों घायल हो गये। घायलों को पुलिस लेकर सीएचसी आई। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया...