लातेहार, सितम्बर 4 -- चंदवा प्रतिनिधि। सासंग-रामपुर पथ स्थित भेड़ा टोंगरी घाटी के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार पिता-पुत्री को एक अज्ञात ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में चरकू उरांव पिता दसई उरांव ने बताया कि करमा पर्व को लेकर वह अपनी बेटी प्रीति कुमारी को लातेहार स्थित एक स्कूल से लाने गये थे। देर शाम वह अपनी बेटी प्रीति को लेकर बाइक से सेरक स्थित अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान भेड़ा टोंगरी घाटी में विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना के बाद राहगीरों ने घायल पिता पुत्री को चंदवा सीएचसी पहुंचाया। इधर घटना की सूचना के बाद विधायक प्रतिनिधि विजय दुबे तत्काल चंदवा सीएससी पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर क...