शामली, सितम्बर 16 -- थानाभवन। थाना भवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर से थाना भवन आ रहे एक बाइक सवार युवक पर दो युवकों ने चाकू आदि से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। उपचार के बाद थाने पहुंचे पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। थाना भवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर के मोहल्ला पट्टी नाथू निवासी पीड़ित फ्य्याज पुत्र अय्यूब ने थाने मे तहरीर दी है। उसका आरोप है कि गत 13 सितम्बर की साय 4 बजे के लगभग पीड़ित का पुत्र शावेज ग्राम भैसानी से अपनी बाईक से थाना भवन के लिए चला। ग्राम से निकल कर थोडी दूर पर चला ही था कि पीछे से बाईक पर गांव के ही जुनेद पुत्र इरफ...