पूर्णिया, जुलाई 26 -- धमदाहा, एक संवाददाता।पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर डोकवा मोड़ के समीप एक सूखा पेड़ बाइक सवार के ऊपर गिर गया है। हालांकि पेड़ बाइक के पिछले हिस्से में रखे सामान पर गिरने से बाइक सवार बाल-बाल बच गए हैं। घटना में घायल बाइक सवार निजी अस्पताल में इलाज कराने पूर्णिया चले गए हैं। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मछली विक्रेता बाइक सवार बिशनपुर से धमदाहा की ओर जा रहे थे अचानक सड़क किनारे से एक सूखा पेड़ उसके बाइक के पिछले हिस्से में मछली के थर्मोकोल डिब्बे पर गिरा हैं। इससे उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर बगल के पोल में टकरा गई जिससे वह घायल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...