पीलीभीत, जुलाई 6 -- पूरनपुर। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के खटीमा से बाइक पर सवार होकर कलीनगर की रिश्तेदारी में जा रहे दंपति के ऊपर बाघ ने छलांग लगाते हुए हमला कर दिया। हमले से बाइक अनियंत्रित होकर रगड़ खाकर सड़क पर गिर गई। इस दौरान बाघ का पंजा महिला के लग गया। पीछे आ रहे अन्य वाहनों की मदद से उनकी जान बची। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां पर सभी का उपचार किया जा रहा है। खटीमा के शिव कॉलोनी के रहने वाले राकेश पुत्र अनिल अपनी पत्नी पूर्ति मंडल और दो बच्चे रोशन उम्र चार वर्ष व शिवान उम्र आठ माह को लेकर माधोटांडा थाना क्षेत्र में अपनी बहने के घर पिपरिया संतोष आ रहा था। शाम करीब चार बजे जब वह मुस्तफाबाद के पास जंगल में पहुंचे तभी किसी वन्य जीव ने बाइक पर हमला कर दिया। जिससे बाइक सवार सभी लोग घायल हो गए। महिला ने बताया कि बाघ ...