हापुड़, अगस्त 19 -- कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस रोड के सामने फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में बाइक सवार परिवार घायल हो गया। महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पति ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में जिला गाजियाबाद के गांव दीनानाथपुर पूठी निवासी विपिन ने बताया कि 9 अगस्त को पत्नी बीना, पुत्र तुषार और वरुण के साथ बाइक से सवार होकर हापुड़ से गाजियाबाद जा रहा था। जैसे ही रिलायंस रोड के सामने फ्लाई ओवर पर पहुंचा तो पीछे से ट्रक ने तेजी व लापरवाही से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान राहगीरों ने रामा अस्पताल में भर्ती कराया। पत्नी बीना की गंभीर हालत को देखकर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रेफर कर दिया था। जहां 12 अगस्त को उपचार के दौरान पत्नी ...