दरभंगा, अप्रैल 4 -- सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर बिठौली चौक के पास गुरुवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने बाइक से जा रहे पति-पत्नी से तीन लाख का सामान रखा बैग लूट लिया। एनएच पर दिनदहाड़े हुई इस घटना से राहगीरों में दहशत फैल गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा, सिमरी एवं मुजफ्फरपुर की पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सिंहवाड़ा प्रखंड के अरई निवासी नौशाद अनवर ने बताया कि वह अपनी पत्नी नौबहार नौसबा एवं पांच वर्षीय बच्चे के साथ बेनीबाद के पास बड्डी गांव में एक रश्तिेदार के यहां जा रहे थे। जैसे ही बाइक बिठौली अंडरपास से लगभग पांच सौ मीटर आगे बढ़ी तो मुजफ्फरपुर जाने वाली लेने में ही पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी तेजी से उनके पास पहुंचे। बदमाशों ने चलती बाइक से ही उनकी पत्नी के हाथ में रखा बैग छीन लिया।...