हल्द्वानी, सितम्बर 10 -- कालाढूंगी। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र धापला से श्राद्ध कर लौट रहे बाइक सवार पंडित निहाल नदी में बह गए। पंडित को बहता देख एक युवक ने नदी में छलांग लगा कर कुछ दूरी पर उन्हें पकड़ लिया। पंडित व उनकी बाइक को सकुशल बचा लिया। ग्रामसभा भीमपुर निवासी प्रमोद कुमार पंडितगिरी का कार्य करते हैं। बीते मंगलवार की शाम वह धापला गांव से श्राद्ध कर वापस लौट रहे थे। निहाल नदी को पार करते समय वह मय बाइक के नदी के तेज बहाव में बह गए। पंडित जी की चीख-पुकार सुनकर नदी किनारे खड़े योगेश कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद पंडित को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ग्राम प्रधान पुष्पा कुमारी ने निहाल नदी में पुल बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...