बहराइच, जून 24 -- बहराइच। नगर कोतवाली के पीपल तिराहे के पास शनिवार रात दस बजे तेज रफ्तार अपाचे बाइक सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसके चलते स्कूटी सवार नाजिरपुरा पूर्वी निवासी अब्दुल वाजिद पुत्र अब्दुल वाहिद घायल होकर गिर पड़े। घायल को मेडिकल कालेज पहुंचाए जाने के बजाय घायल के साथ मारपीट की। पीड़ित ने आकाश सोनी व सूरज सोनी को नामजद करते हुए पुलिस को बताया कि बाइक सवार दोनों युवक नशे में काफी धुत्त थे। नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना व मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...