कोडरमा, नवम्बर 17 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी स्कूल रोड पर शनिवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवती घायल हो गई। जानकारी के अनुसार गांधी स्कूल रोड, पटेल नगर निवासी उर्मिला देवी ने तिलैया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र और पुत्री घर के लिए राशन लेने जा रहे थे, तभी शराब के नशे में धुत रोहित राम (पिता अनिल राम) ने अपनी बाइक से तेज रफ्तार में स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी पर सवार उनकी पुत्री सड़क पर गिरकर घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवती को तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार किया गया। उर्मिला देवी ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी नवंबर महीने में तय है। ऐसे में इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को गहरी च...