धनबाद, नवम्बर 5 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया राजग्राउंड के समीप मंगलवार की शाम तेज रफ्तार बाइक संख्या जेएच 10 डीए 7483 सवार युवक ने सड़क पार कर रहे निजी सुरक्षा गार्ड सुभाष यादव (45) को जोरदार टक्कर मार कर दी। इससे सुभाष यादव 20 फीट दूर जा गिरा। बाइक चला रहा युवक भी सड़क पर गिर पड़ा। उसे भी हल्की चोट आई है। सुभाष को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटे लगी है। घायल सुभाष यादव को उठाकर झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस पहुंची और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं मौका देख बाइक सवार वहां से भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...